फ़ॉलोअर

शनिवार, 31 मार्च 2012

मानव जीवन का सही उपयोग

जिंदगी मे एक बात हमेशा याद रखना की समय हमेशा एक जैसा नहीं रहता है , इसलिए कभी भी किसी का बुरा करने से पहले ये जरुर सोच लेना की उपर जो सबका विधाता बैठा है वो तुम्हारे द्वारा किया गया हर काम देख रहा है और उसके इन्साफ से आज तक कोई नहीं बच सका है जो जैसा काम करेगा उसे वैसा ही फल मिलेगा . इस इंसानी रुपी शरीर को बेकार के कामो की बजाय किसी की मदद करने मे लगाओ ताकि तुम्हारा मानव जीवन सफल हो जाये .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें